Guru Swarup Srivastava ने मुख्य अतिथि के रूप में राजहंस विद्यालय की चित्रकला प्रदर्शनी का उदघाटन किया
राजहंस विद्यालय के छात्रों की चित्रकला प्रदर्शनी जेबी नगर अंधेरी पूर्व मुंबई के होटल कोहिनूर कॉन्टिनेंटल में आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संरक्षक गुरु स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। गौरतलब है कि जब से स्कूल को इस प्रकार संस्कृत कलाओं से जोड़ा गया है तब से राजहंस विद्यालय का यह पांचवा वर्ष है। इसका उद्देश्य युवा नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करना और कला के प्रति युवाओं को जागरूक करना है। इस आयोजन का लाभ वंचित बच्चों को भी प्राप्त हो रहा है जोकि एक सराहनीय पहल है। Read more here: https://bit.ly/33W92TH